कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए विकास महात्मे ने दिए 50 लाख रुपये
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राज्य सभा सदस्य पद्मश्री डॉ विकास महात्मे ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दिए है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-27 02:36 GMT
नई दिल्ली़। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राज्य सभा सदस्य पद्मश्री डॉ विकास महात्मे ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दिए है।
उन्होंने सरकार को यह राशि देते हुये कहा कि इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इलाज और मदद में आने वाले चिकित्सा उपकरण, मास्क,सेनेटाइजर आदि जरूरी सामानों की खरीद में किया जाना चाहिए।
डॉ महात्मे ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि इस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश को एकजुटता के साथ आगे आने की जरूरत है।