लापता हुआ पगलाया “विकास”, ट्विटर पर हो रही तलाश, #Kaha_Hai_Vikas
अभी सत्तारूढ़ भाजपा “विकास पगला गया है” से निपट भी न पाई थी कि अब विकास लापता हो गया है और लापता “विकास” की तलाश जोरों से जारी है;
नई दिल्ली। अभी सत्तारूढ़ भाजपा “विकास पगला गया है” से निपट भी न पाई थी कि अब विकास लापता हो गया है और लापता “विकास” की तलाश जोरों से जारी है।
जी हाँ, जिस सोशल मीडिया के दम पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई, अब वही सोशल मीडिया भाजपा को काटने दौड़ रहा है। लंबे चौड़े संगठित साइबर सेल वाली भाजपा अब स्वतः स्फूर्त साइबर स्वयंसेवकों से घबरा गई है।
'#विकास_पगला_गया_ है' हैशटैग के साथ लोग ट्विटर पर वर्तमान सरकार के विकास के दावों का अभी भी मज़ाक बना ही रहे हैं कि अब ये “विकास” भाजपा के लिए मुसीबत बन गया है। “विकास” ऐसा लापता हुआ है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी तलाश जारी है और शुक्रवार की सुबह-सुबह हैश टैग #Kaha_Hai_Vikas टॉप ट्रेंड कर रहा है।
P J Wodehouse@vbinil ने लिखा -
“नोटबंदी ने काला धन पर रोक लगा दी, ठीक उसी तरह जैसे राम रहीम इंसां ने अपने भक्तों को निर्वाण को प्राप्त करने में मदद की है।#DeMonetisation #Kaha_Hai_Vikas”
Hasiba @HasibaAminने एक नरकंकाल का चित्र पोस्ट करते हुए कहा
“अभी भी इंतज़ार है #Kaha_Hai_Vikas”
Jas Oberoi @iJasOberoiने लिखा
“जब भारत इस वर्ष 6.7% की विकास दर प्राप्त नहीं कर सका मुकेश अंबानी की संपत्ति 67% बढ़ गई। अंबानी की भाजपा सरकार, अंबानी के द्वारा अंबानी के लिए #Kaha_Hai_Vikas”
kishoreDhuldhoye @999kishore ने लिखा -
“अभी तो विकास केवल पागल हुआ है इसलिये पेट्रोल 80 रूपये है, देखना कल जब विकास आदमखोर होगा तो पेट्रोल 100 रूपये भी बिकेगा..? #Kaha_Hai_Vikas”
SumitSaroha @sumit0178ने लिखा -
“#Kaha_Hai_Vikasजेटली ने कहा है "विकास चाहिये तो कीमत चुकानी पड़ेगी", ये बयान है ?या विकास का अपहरणकर्ता जनता से फिरौती माँग रहा है..?”
AnshumanRao @anshumanraoinc
“सुनने में आया है कि गुजरात और UP में विकास की गँगा बह रही है, भक्तों से आग्रह है कि खूब डुबकी लगायें#Kaha_Hai_Vikas #Vikas_ગાંડો_થયો_છે”
Arun Prasad Sinha @ArunPrasadSinha ने लिखा -
“मोदीजी का नया नारा,,
मैंने गरीबी करीब से देखी है,,
जनता को और भी गरीब बना दूंगा
#Kaha_hai_Vikas”
Arun Prasad Sinha @ArunPrasadSinha ने एक अन्य ट्वीट में कहा
“भक्तों अब गाय गोबर को ही कोहिनूर समझो @sambitswaraj #Kaha_Hai_Vikas”
मज़े की बात यह है कि ट्विटर पर #Kaha_Hai_Vikas को ट्रेंड होता देखकर संतरामपाल के समर्थकों ने भी #Kaha_Hai_Vikas को ट्वीट करना शुरू कर दिया।
SoniRahulSharma @SoniRahulSharm1 ने लिखा -
“हिन्दुसतान मे जहाँ एक निर्दोष महान संत हिसार जेल में बंद है तो उस देश का विकास होना असंभव है।
#Kaha_Hai_Vikas”
Demonetisation has curbed black money the same way Ram Rahim Insane has helped his bhakts attain Nirvana. #DeMonetisation#Kaha_Hai_Vikas
Still waiting..#Kaha_Hai_Vikaspic.twitter.com/nnFnfG9IKP
While India couldnt even grow at 6.7% this yr, MukeshAmbani's wealth grew 67%.
BJP Govt, by Ambani, of Ambani, for Ambani. #Kaha_Hai_Vikas
अभी तो विकास केवल पागल हुआ है इसलिये पेट्रोल 80 रूपये है, देखना कल जब विकास आदमखोर होगा तो पेट्रोल 100 रूपये भी बिकेगा..? #Kaha_Hai_Vikas
#Kaha_Hai_Vikasजेटली ने कहा है "विकास चाहिये तो कीमत चुकानी पड़ेगी", ये बयान है ? या विकास का अपहरणकर्ता जनता से फिरौती माँग रहा है..?
सुनने में आया है की गुजरात और UP में विकास की गँगा बह रही है , भक्तों से आग्रह है की खूब डुबकी लगाये .#Kaha_Hai_Vikas#Vikas_ગાંડો_થયો_છે
मोदीजी का नया नारा,,
मैंने गरीबी करीब से देखी है,,
जनता को और भी गरीब बना दूंगा#Kaha_hai_Vikas
भक्तों अब गाय गोबर को ही कोहिनूर समझो @sambitswaraj#Kaha_Hai_Vikas
Jantarmantar
हिन्दुसतान मे जहाँ एक निर्दोष महान संत हिसार जेल में बंद है तो उस देश का विकास होना असंभव है।#Kaha_Hai_Vikaspic.twitter.com/NjEN7XD2xi