विज की सत्ता और विपक्ष के नेताओं को मंडियों में भीड़ न जुटाने की चेतावनी
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य की मंडियों में गेंहू खरीद के मौके पर भीड़ इक्कठी करने वाले सत्ता और विपक्ष के नेताओं को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।;
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य की मंडियों में गेंहू खरीद के मौके पर भीड़ इक्कठी करने वाले सत्ता और विपक्ष के नेताओं को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
विज ने आज कड़े शब्दों में सत्ता और विपक्ष के नेताओं को चेतावनी दी कि वे अगर मंडियों में भीड़ जुटाएंगे तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला लॉक डाउन नियमों को धत्ता बनाते हुये कैथल अनाज मंडी पहुंच गये थे जिससे वहां सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की भी धज्जियां उड़ाई गई थीं। इस मुद्दे पर श्री विज काफी सख्त नजर आए। मामले को लेकर कड़े तेवर दिखाते हुए विज ने विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेताओं को भी ये हिदायत दी है कि अगर कोई भी नेता मंडियों में भीड़ जुटाएगा तो बक्शा नहीं जाएगा।
गृह मंत्री ने बताया कि इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और आयुक्तों को को कार्रवाई करने के भी आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निषेधाज्ञा, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून लगा हुआ है, ऐसे में नेता इनका उल्लंघन करने की न सोचें।
तीन मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर श्री विज ने कहा कि हालात की समीक्षा की जाएगी तथा परिस्थितियों को देखते हुये ही प्रदेशहित में कोई उचित फैसला लिया जाएगा।