ब्रिटेन के मार्खम के खिलाफ 13 जुलाई को उतरेंगे विजेंदर
भारत के नॉकऑउट किंग बन चुके मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने तीसरे प्रोफेशनल खिताब के लिए 13 जुलाई को लंदन में ब्रिटेन के ली मार्खम के खिलाफ उतरेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-07 01:04 GMT
नई दिल्ली। भारत के नॉकऑउट किंग बन चुके मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने तीसरे प्रोफेशनल खिताब के लिए 13 जुलाई को लंदन में ब्रिटेन के ली मार्खम के खिलाफ उतरेंगे।
विजेंदर कामनवेल्थ सुपर मिडिलवेट खिताब के लिए यह मुकाबला लड़ेंगे। विजेंदर फिलहाल मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और अब तक के अपने प्रोफेशनल करियर में अपराजित हैं। उनके पास डब्लूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट और डब्लूबीओ ओरिएंटल खिताब हैं।
मार्खम ने अपने 22 मुकाबलों में से 17 जीते हैं जबकि विजेंदर के खाते में 10 जीत हैं।