विजेंदर ने चीन को दिया शांति का सन्देश 

विजेंदर सिंह ने कहा मैं ये बेल्ट जुल्पिकार को वापस करना चाहता हूँ । मैं सीमा पर शांति की उम्मीद रखता हूँ और ये सन्देश भी शांति के लिए ही हैं ।;

Update: 2017-08-06 11:29 GMT

मुंबई । भारत और चीन में चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच नॉकआउट किंग विजेंदर सिंह ने चीन के नंबर एक मुक्केबाज़ जुल्पिकार मैमाताली को शनिवार को 10 राउंड के बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट खिताब बरकरार रखा और साथ ही चीनी मुक्केबाज का डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपरमिडलवेट खिताब छीन लिया।
बैटलग्राउंड एशिया के नाम से हुए इस मुकाबले में विजेंदर ने जीत हासिल कर अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा ।
विजेंदर सिंह ने कहा मैं ये बेल्ट जुल्पिकार को वापस करना चाहता हूँ । मैं सीमा पर शांति की उम्मीद रखता हूँ और ये सन्देश भी शांति के लिए ही हैं ।

Tags:    

Similar News