विवाद के बाद विजयवर्गीय की सफाई,'चॉकलेटी चेहरा' बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए कहा
प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव पद की जिम्मेदारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर विरोधी नेता तरह-तरह से हमले कर रहे;
भोपाल । प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव पद की जिम्मेदारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर विरोधी नेता तरह-तरह से हमले कर रहे है। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कथित तौर पर 'चॉकलेटी चेहरा' शब्द के इस्तेमाल पर उठे तूफान पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि यह शब्द उन्होंने बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए इस्तेमाल किया था। विजयवर्गीय ने शनिवार को बयान दिया था कि कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है, लिहाजा वह 'चॉकलेटी चेहरे' को ला रही है। कांग्रेस में आत्मविश्वास की कमी है। इस बयान को प्रियंका गांधी से जोड़कर देखा गया।
इस बयान पर विजयवर्गीय ने ट्वीट कर सफाई दी है कि उनके द्वारा 'चॉकलेटी चेहरा' शब्द का प्रयोग बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए किया गया था।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के कई नेताओं ने भोपाल से करीना कपूर और इंदौर से सलमान खान को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की है। इसके बाद विजयवर्गीय का बयान आया है।