विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी
विजयवर्गीय- निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-12 14:46 GMT
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने वाले वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है, जो तुरंत चर्चा में आ गया।
श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट में लिखा है 'अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई। निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों समेत शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहें।'