विजय शंकर चोटिल होने के कारण चार देशों की सीरीज से बाहर
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल होने के कारण चार देशों की सीरीज से बाहर हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-12 14:31 GMT
मुंबई । तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल होने के कारण चार देशों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
बोर्ड ने कहा, "विजय 17 अगस्त से शुरू होने वाली चार देशों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। वह बेंगलुरू नें एनसीए में रिहेब में हैं।"
विजय को इस चार देशों की सीरीज के लिए इंडिया-बी टीम में शामिल किया गया था। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका-ए, आस्ट्रेलिया-ए, इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच खेली जाएगी।
बीसीसीआई ने कहा, "विजय चोटिल हैं लेकिन वरिष्ठ चयन समिति ने फैसला लिया है कि इंडिया-बी टीम में विजय के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा।"