विजय कुमार ने संभाला त्रिपुरा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कार्यभार
लेखक एवं जाने-माने अकादमिक विजय कुमार लक्ष्मीकांत राव धारुरकर ने आज त्रिपुरा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 13:46 GMT
अगरतला। लेखक एवं जाने-माने अकादमिक विजय कुमार लक्ष्मीकांत राव धारुरकर ने आज त्रिपुरा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला।
इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने धारुरकर की नियुक्ति की थी। धारुरकर औरंगाबाद में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालयमें पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रमुख थे।
धारुरकर ने अंजन कुमार घोष की जगह ली है, जिनका कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो गया था।
धारुरकर (64) ने मराठी में 27 व अंग्रेजी में पांच किताबें लिखी हैं।