विजय देवरकोंडा और सामंथा प्रभु ने बनाई सोशल मीडिया पर साथ में रील
दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अभिनेत्री सामंथा प्रभु के साथ रील बनायी है।;
मुंबई, दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अभिनेत्री सामंथा प्रभु के साथ रील बनायी है।
विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म कुशी के सेट से एक रील शेयर की है। विजय ने फिल्म के गाने ना रोजा नुव्वे पर रील बनाई है। इस वीडियो में विजय देवरकोंडा अपनी को-स्टार सामंथा प्रभु के साथ मस्ती भरा मोमेंट शेयर करते दिख रहे हैं।‘उसे नहीं पता है कि कुशी ये रील बना रहा है’ - इस लाइन के साथ वीडियो की शुरुआत होती है। वीडियो में विजय ने सेट पर सामंथा के साथ शूटिंग के दौरान बिताए पलों की एक रील शेयर की है।
विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,तुम उसे लिए क्या हो, कुशी ये बताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता। फिर चाहे तुम इस बात की कद्र न भी करो तो भी नहीं। विजय देवरकोंडा और सामंथा प्रभु की फिल्म कुशी इस साल 01 सितंबर को रिलीज होगी।