सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर : लालू

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्पन्न स्थिति पर अपने अंदाज में सोमवार को कहा कि 'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर

Update: 2020-04-13 23:05 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्पन्न स्थिति पर अपने अंदाज में सोमवार को कहा कि 'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर।' चर्चित चारा घोटाला के कई मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर काव्यात्मक लहजे में लिखा गया, "बैठे-बैठे, घर के अंदर, बनो जादूगर, मारो मंत्र, खोजो तंत्र, यही है यंत्र, सबसे पवित्र, लगा सर्वत्र, अपनी मौत, मरेगा कोरोना, बात हमारी, रख लो लिख कर।"

उन्होंने लोगों से कहा है कि आप सभी से प्रार्थना है कि अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें। लालू ने लिखा, "सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर।"

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News