सतर्कता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मंडल कार्यालय झंलेवालान में सर्तकता जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-03 21:12 GMT
नई दिल्ली। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मंडल कार्यालय झंलेवालान में सर्तकता जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भ्रष्टाचार मुक्त भारत और विकसित भारत का संकल्प लेते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोई भी ऐसा गलत कार्य जो नैतिकता के विरुद्ध है और जो आपकी अंतरआत्मा जिस कार्य को करने की अनुमति नहीं देती वह हर काम भ्रष्टाचार के दायरे में आता है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक वीडी माथुर, प्रबंधक सर्तकता विभाग अनिल चोपड़ा, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री निवास सोलंकी के अलावा विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।