कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद होगा चौकसी का प्रत्यर्पण : गैस्टन ब्राउन

प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि उनके देश में भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी का कोई मूल्य नहीं है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बिना किसी देरी के उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा;

Update: 2019-09-26 10:28 GMT

न्यूयाॅर्क । एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि उनके देश में भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी का कोई मूल्य नहीं है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बिना किसी देरी के उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।

 ब्राउन ने यहां दूरदर्शन से साक्षात्कार में कहा, “ हमारे देश में कानून एवं स्वतंत्र न्यायपालिका की व्यवस्था है जिसके अनुसार चौकसी का मामला अदालत में है। सरकार का इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं है। अपराधियों को भी कानूनी प्रक्रिया के तहत अपना पक्ष रखने का अधिकार होता है। चौकसी से संबंधित सभी कानूनी एवं न्यायिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बिना किसी देरी के उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।”

 ब्राउन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर आयोजित पहले भारत-कैरिकॉम सम्मेलन के बाद यह बात कही।

गौरतलब है कि भगोड़े हीरा कारोबारी को जनवरी 2018 में एंटीगा और बारबुडा की नागरिकता मिली थी।

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी चौकसी भारत में वांछित है।

Full View

Tags:    

Similar News