विद्या जैन अकादमी ने जीता साहिबज़ादा क्रिकेट खिताब

श्री गुरु गोविन्द सिंह कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल में एयर इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया;

Update: 2018-01-19 23:26 GMT

नई दिल्ली। लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक डागर (4/26) की शानदार गेंदबाजी और लक्ष्य थरेजा (44) की बेहतरीन पारी से विद्या जैन अकादमी ने स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित एयर इंडिया को शुक्रवार को 16 रन से हराकर 22 वें साहिबज़ादा अजित सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

श्री गुरु गोविन्द सिंह कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल में एयर इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
विद्या जैन अकादमी ने 33.3 ओवर में 166 रन बनाए।

लक्ष्य थरेजा ने 44 और करण चौधरी ने 35 रन बनाये जबकि रजत भाटिया 3/21, मोहित बादेशारा 3/36 और रोहन राठी 2/34 ने शानदार गेंदबाजी की।

एयर इंडिया की टीम इसके जवाब में 37.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। रोहन राठी ने 30 और एकांश डोबाल ने 23 रन बनाए। मयंक डागर 4/26, शिवम शर्मा 2/32, मनन शर्मा 2/26 और आयुष खरब 2/36 ने कसी गेंदबाजी से एयर इंडिया को उड़ने नहीं दिया।

मयंक डागर मैन ऑफ द मैच, विवेक राणा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राजेश शर्मा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और रजत भाटिया मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने।
भाजपा सांसद विजेंदर गुप्ता , प्रिंसिपल डॉ. जतिंदर बीर सिंह और टूर्नामेंट समिति के संयोजक डॉ.गुरदेव सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

Full View

Tags:    

Similar News