विधायक देवती की तबियत बिगड़ी, विमान से लाए रायपुर

 विधायक श्रीमती देवती कर्मा को मलेरिया और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद आज बेहतर ईलाज के लिए सरकारी विमान से रायपुर रिफर किया गया;

Update: 2017-07-24 16:29 GMT

दंतेवाड़ा।  विधायक श्रीमती देवती कर्मा को मलेरिया और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद आज बेहतर ईलाज के लिए सरकारी विमान से रायपुर रिफर किया गया। 

इसके पूर्व बचेली के अपोलो अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। विधायक श्रीमती कर्मा की तबीयत शुक्रवार रात को बिगड़ी थी। इसके बाद उन्हें शनिवार की सुबह जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया था।

यहां सभी परीक्षण करने के बाद बचेली अपोलो अस्पताल रिफर किया गया था। आज तबीयत में सुधार नहीं होने पर हेलीकाप्टर की मदद से पहले जगदलपुर और फिर वहां से राज्य सरकार के विमान से रायपुर रिफर किया गया है।

उनका ब्लड प्रेशर लगातार अप-डाउन हो रहा था। विधायक श्रीमती कर्मा के साथ उनके सुपुत्र दीपक कर्मा, छविन्द्र कर्मा, पुत्री तुलिका व अन्य परिजन भी साथ गए हैं।

विधायक श्रीमती कर्मा पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र में दौरा कर रही हैं। सक्रियता काफी बढ़ी है, जिसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। रायपुर में उन्हें स्वस्थ बताया गया है। 

Tags:    

Similar News