भोपाल में पुलिस अफसर द्वारा पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा पत्नी की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-28 11:53 GMT
भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा पत्नी की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। राज्य में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस अधिकारी पत्नी को जमीन पर गिरा देता है और उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है। इस दौरान घर में मौजूद कर्मचारी बीच बचाव करने की कोशिश करते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो से एक बात साफ हो रही है कि विवाद की वजह पुलिस अधिकारी का किसी दूसरी महिला से संबंध होना है। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अरसे से विवाद चल रहा है।