केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का गाली देने वाला वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के मंडला से सांसद और मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे खुले तौर पर गाली दे रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-01-16 14:55 GMT
भोपाल, मध्य प्रदेश के मंडला से सांसद और मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे खुले तौर पर गाली दे रहे हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते पिछले दिनों मंडला जिले में थे और इस दौरान उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का जिक्र करते हुए अपशब्द बोल रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है।
ज्ञात हो कि इससे पहले पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे कथित तौर पर परिवहन अधिकारी को अपशब्द बोल रहे थे।