भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर कोरोना पर विजय संभव : संघ
महात्मा बुद्ध की जयंती पर गुरुवार को आरएसएस ने उनके बताए अष्टांगिक मार्ग पर चलने की अपील की;
नई दिल्ली। महात्मा बुद्ध की जयंती पर गुरुवार को आरएसएस ने उनके बताए अष्टांगिक मार्ग पर चलने की अपील की। आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने गुरुवार को संगठन की तरफ से बयान जारी कर कहा कि महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों के अनुरूप जीवन जीने का संकल्प लेकर हम कोरोना जैसी वैश्विक चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने अपने बयान में कहा, तथागत बुद्ध और उनके बताए हुए अष्टांगिक मार्ग का स्मरण करते हुए अहिंसा, अस्तेय, सत्य, शील एवं संयम से युक्त जीवन के द्वारा कोरोना से उपजी वैश्विक चुनौती पर विजय प्राप्ति के संकल्प सहित विश्व बंधुत्व और जीव मात्र के कल्याण के लिए हम सब निरंतर अग्रसर हों।
इस प्रार्थना के साथ वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) के पावन पर्व पर हम भगवान बुद्ध को नमन करते हैं।