चेन्नई में मनाया गया ‘विजय दिवस’, सेना को किया नमन
तमिलनाडु के चेन्नई में बुधवार को 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेनाओं की जीत की वर्षगांठ ‘विजय दिवस’ मनाया गया
By : एजेंसी
Update: 2020-12-16 17:35 GMT
चेन्नई । तमिलनाडु के चेन्नई में बुधवार को 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेनाओं की जीत की वर्षगांठ ‘विजय दिवस’ मनाया गया।
पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत को 1971 में आज ही के दिन जीत मिली थी और बंगलादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था। इस वर्ष इसकी 50वीं वर्षगांठ को ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ कहा जा रहा है।
इस अवसर पर आज यहां के युद्ध स्मारक पर दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिस कमांडिंग मेजर जनरल प्रकाश चंद्र तथा तीनों सेनाओं के अधिकारियों और लोगों ने 1971 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर कई पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं तथा अन्य सैन्यकर्मियों को सम्मानित किया गया।