फिल्म 'चार्लीज एंजेल्स' के पोज में विक्टोरिया बेकहम ने तस्वीर साझा की

 फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने तलाक की अफवाहों का खंडन करते हुए चर्चित फिल्म 'चार्लीज एंजेल्स' के पोज में तस्वीर साझा की है;

Update: 2018-06-13 17:37 GMT

 लंदन। फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने तलाक की अफवाहों का खंडन करते हुए चर्चित फिल्म 'चार्लीज एंजेल्स' के पोज में तस्वीर साझा की है। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में पति डेविड से अलगाव की अफवाहें फैलने के बाद विक्टोरिया को आगे आकर इसका खंडन करना पड़ा। 

विक्टोरिया ने फिल्म 'चार्लीज एंजेल्स' के एक चर्चित पोज की नकल करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। 

यह तस्वीर साझा करते हुए विक्टोरिया ने लिखा, "गुड मॉर्निग चार्ली। वीवीबी टीम को बधाई।"

 

Tags:    

Similar News