दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की लाठियों से पीट पीटकर हत्या

एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया, जिसे आज सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है;

Update: 2019-06-29 13:03 GMT

सतना ।  मध्यप्रदेश के सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया, जिसे आज सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामदास प्रजापति (40) अपनी रिश्तेदारी में मुकंदपुर गया था, वहां कल रात उसकी लाठियाें से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है रामदास कल रात ही अपनी रिश्ते की भाभी से दुष्कर्म का प्रयास किया। तभी पीडिता द्वारा शोर मचाने पर घर के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने उसकी लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी।
घटना के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News