दिल्ली के जनपथ मार्केट में झुमका खरीदते दिखे विक्की कौशल, सारा अली खान

एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रोमो के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं;

Update: 2023-06-02 07:15 GMT

नई दिल्ली। एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रोमो के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। लोकप्रिय टूरिस्ट फ्लीट मार्केट जिसे जनपथ मार्केट में सारा को झुमका ट्राई करते देखा गया। विक्की भी उनके साथ थे। दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं।

एक तस्वीर में विक्की और सारा एक साथ कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। विक्की कान की बाली पकड़े नजर आ रहे हैं जबकि सारा इसे ट्राई करने के लिए झुकी हुई हैं। एक्टर सनग्लासेज के साथ मैचिंग कैजुअल वियर में डैपर लग रहे हैं, जबकि सारा ने इंडियन ड्रेस के साथ कूल लुक रखा।

फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है। इसमें राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया, नीरज सूद, शारिब हाशमी और इनामुल हक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

लक्ष्मण उटेकर की यह फिल्म एक मध्यमवर्गीय कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं।

कहानी कॉलेज के प्रेमी-प्रेमिका कपिल और सौम्या (विक्की और सारा) के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी शादी हो जाती है। वे एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं, लेकिन अब वे एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं जो अपने-अपने रास्ते जाना चाहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News