उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लाला लाजपत राय को किया नमन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया है;
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने गुरुवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि लाला लाजपत राय ने क्रांतिकारियों की एक पूरी पीढ़ी को जागृत किया और लोगों को स्थानीय उत्पादों और सेवाओं के प्रति सचेत किया।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “ प्रखर स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। ”
प्रखर स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। अपने ओजस्वी भाषणों और लेखों से लाला जी से क्रान्तिकारियों की एक पीढ़ी को स्वाधीनता के लिए जागृत किया। #LalaLajpatRai #लाला_लाजपत_राय pic.twitter.com/Qh9rqKd1Dx
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि उन्होंने अपने ओजस्वी भाषणों और लेखों से क्रान्तिकारियों की एक पीढ़ी को स्वाधीनता के लिए जागृत किया। लाला लाजपत राय ने स्वदेशी अर्थव्यवस्था की स्थापना के लिए पंजाब नेशनल बैंक तथा स्वदेशी पूंजी से बीमा कंपनी की स्थापना में योगदान किया। स्वदेशी शिक्षा प्रसार के लिए डीएवी विद्यालयों की स्थापना में सहयोग किया। साइमन कमीशन के विरुद्ध लाला जी के विरोध ने स्थानीय जनता को प्रेरित किया।