जयंती पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चौधरी चरण सिंह को किया नमन

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनको भावपूर्ण नमन किया है;

Update: 2020-12-23 11:36 GMT

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनको भावपूर्ण नमन किया है।

उपराष्ट्रपति नायडू ने किसान दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि चौधरी चरण सिंह मजबूत इरादों के व्यक्ति थे और किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे।

उन्होंने कहा, “ देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी पावन स्मृति को सादर नमन। किसान दिवस पर अन्नदाता किसान भाइयों को कृतज्ञ नमन। उनकी स्वाभाविक उद्यमिता को प्रणाम।”

उप राष्ट्रपति ने चौधरी चरण सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि वह महान नेता थे और उन्होंने जीवन भर किसानों की स्थिति सुधारने के लिए काम किया।

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा , “ किसान दिवस के अवसर पर मैं किसानों के अथक प्रयास को बधाई देता हूं जिसके कारण देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। कोरोना महामारी के दौरान रिकार्ड पैदावार के लिए भी किसान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों समेत सभी पक्ष धारको को किसानों की आमदनी दुगनी करने में सहयोग देना चाहिए ।

Tags:    

Similar News