पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के भाई के निधन पर उपराष्ट्रपति ने जताया शोक

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मुहम्मद मुथु मीरन मरैकायार जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है;

Update: 2021-03-08 11:10 GMT

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मुहम्मद मुथु मीरन मरैकायार जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। 

भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री ए पी जे अब्दुल कलाम जी के बड़े भाई मुहम्मद मुथु मीरन मरैकायार जी के निधन पर शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मुझे उनसे भेंट करने का सौभाग्य मिला था। उनका सरल स्नेहिल स्वभाव हृदय को छू जाता था। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें।

— Vice President of India (@VPSecretariat) March 8, 2021

उपराष्ट्रपति नायडू ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि वह एक सरल इंसान थे. उन्होंने कहा ," शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मुझे उनसे भेंट करने का सौभाग्य मिला था। उनका सरल स्नेहिल स्वभाव हृदय को छू जाता था। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें।"

Saddened by the passing away of Shri Mohammed Muthu Meeran Maraickayar, elder brother of former President, the late Shri APJ Abdul Kalam. He was a nice person. I was touched by his warmth and affection when I had met him. My heartfelt condolences to the bereaved family members.

— Vice President of India (@VPSecretariat) March 8, 2021

Tags:    

Similar News