उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो गए हैं
By : एजेंसी
Update: 2020-09-29 23:22 GMT
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो गए हैं।
श्री नायडू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी।
ट्वीट में लिखा, “ भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह कोविड-19 की अपनी नियमित जांच करवाई जोकि पाॅजिटिव आई है। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है। उनकी पत्नी श्रीमती ऊषा नायडू की कोरोना जांच निगेटिव आई है और वह स्वयं आइशोलेशन में हैं।”