उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती की बधाई

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं दी

Update: 2020-11-30 10:45 GMT

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि समाज की प्रगति के लिए उनकी वाणी का अध्ययन किया जाना चाहिए और उसका अनुसरण होना चाहिए ।

एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को प्रकाश पर्व के अवसर पर एक संदेश में कहा कि गुरु नानक देव की वाणी कल्याण का मार्ग है जिसमें सामाजिक नैतिकता का उद्देश्य समाहित है।

उपराष्ट्रपति ने कहा , “ गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालु देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उनकी वाणी मानवता के कल्याण का मार्ग है जिसमें ईश्वर की अनन्य भक्ति से आध्यात्मिक उत्कर्ष और सामाजिक नैतिकता का उपदेश है।”

उन्होंने कहा कि संस्कारों, विचारों में शुचिता, समाज के प्रति सद्भाव और करुणा, गुरु नानक देव जी की साखियों में जीवन के इन सार्वभौमिक सनातन मूल्यों का सरल सुगम रूप से उपदेश है। अपनी और समाज की उन्नति के लिए उनकी वाणी का अध्ययन किया जाना चाहिए और उनके द्वारा प्रकाशित मार्ग का अनुसरण किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News