लखनऊ में छह नवंबर को होगा वाइब्रेंट गुजरात रोड शो

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण से पहले राज्य सरकार उद्योग जगत के अग्रणियों से बातचीत करने और उन्हें आगामी समिट में आमंत्रित करने के लिए कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रोड शो का आयोजन कर रही है।;

Update: 2023-11-04 15:06 GMT

गांधीनगर । वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण से पहले राज्य सरकार उद्योग जगत के अग्रणियों से बातचीत करने और उन्हें आगामी समिट में आमंत्रित करने के लिए कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रोड शो का आयोजन कर रही है।

नयी दिल्ली में कर्टन रेज़र कार्यक्रम की सफलता और मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, जापान, यूरोप, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम और दक्षिण कोरिया में सफल रोड शो के बाद, गुजरात सरकार अब सोमवार को लखनऊ में रोड शो का आयोजन करने जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल इस रोड शो का नेतृत्व करेंगे और आरएसपीएल ग्रुप, वी गार्ड, सनसोर्स एनर्जी, और ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीस जैसी कंपनियों के साथ कई व्यक्तिगत बैठकें करेंगे। एसोचैम गुजरात काउंसिल के अध्यक्ष चिंतन ठाकर स्वागत भाषण देंगे।

उनके संबोधन के बाद वाइब्रेंट गुजरात 2024 को लेकर प्रमोशनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी और फिर गुजरात सरकार के ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल विभाग की प्रमुख सचिव ममता वर्मा द्वारा गुजरात में मौजूद व्यावसायिक अवसरों पर एक प्रेंज़ेटेशन दी जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान एक “एक्सपीरियंस शेयरिंग सेशन” भी होगा, जिसके बाद श्री पटेल सभी को संबोधित करेंगे। रोड शो के बाद श्री पटेल के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी।

इस रोड शो का उद्देश्य गुजरात को वीजीजीएस 2024 के माध्यम से ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ के रूप में स्थापित करना है। इससे दुनिया भर के कारोबार और कंपनियों को गुजरात के अलग-अलग सेक्टर से जुड़ने और उन्हें एक्सप्लोर करने में सहायता मिलेगी। साथ ही यह रोड शो गुजरात के फ्यूचर-रेडी मेगा प्रोजेक्ट जैसे जीआईएफटी सिटी, धोलेरा एसआईआर और मंडल बेचारजी एसआईआर के लिए निवेश आकर्षित करने का अवसर भी प्रदान करेगा।

Tags:    

Similar News