माकपा पोलित ब्यूरो के दिग्गज सदस्य एस. रामचंद्रन पिल्लई कोरोना पॉजिटिव
माकपा पोलित ब्यूरो के दिग्गज सदस्य एस. रामचंद्रन पिल्लई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-02 14:47 GMT
तिरुवनंतपुरम। माकपा पोलित ब्यूरो के दिग्गज सदस्य एस. रामचंद्रन पिल्लई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। 83 वर्षीय पूर्व दो बार राज्यसभा सदस्य रहे और 1992 से पोलित ब्यूरो में हैं और दिल्ली में रहते हैं।
लेकिन हाल ही में वह राज्य की राजधानी में रहे हैं और यहां राज्य पार्टी मुख्यालय से काम करते हैं।
पिल्लई दो दिन पहले पॉजिटिव हो गए और इसके बारे में जानने के बाद, कोडियेरी बालकृष्णन, छुट्टी पर राज्य सचिव और कार्यवाहक सचिव ए विजयराघवन, जो पिल्लई के निकट संपर्क में थे, पार्टी के शीर्ष नेता अब आइसोलेट हैं।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पिछले कुछ दिनों में पार्टी मुख्यालय नहीं पहुंचे, इसलिए उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में जाने से बचा लिया गया।