वर्मा और अस्थाना छुट्टी पर, नागेश्वर राव अतिरिक्त सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त

 केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में आतंरिक कलह के मद्देनजर सरकार ने जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है;

Update: 2018-10-24 12:12 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में आतंरिक कलह के मद्देनजर सरकार ने जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है। 

संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से अंतिरम निदेशक नियुक्त कर दिया है।

कार्मिक विभाग की मंगलवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया कि राव तुरंत प्रभाव से निदेशक का कार्यभार संभालेंगे।

वर्मा और अस्थाना के बीच कुछ दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। सीबीआई ने 15 अक्टूबर को अस्थाना तथा जांच एसेंसी के कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले के सिलसिले में सोमवार को उप अधीक्षक देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अस्थाना पर मांस निर्यातक मोईन कुरैशी के मामले में रिश्वत लेने का आरोप है। देवेन्द्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कुरैशी मामले के गवाह सतीश साना के बयान में फर्जीवाड़ा किया था। 
 

Full View

Tags:    

Similar News