राज्यसभा के सत्र पर वेंकैया ने बुलाई बैठक
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना विषाणु के फैलाव के मद्देनज़र सदन का सत्र जारी रखने के मामले पर चर्चा करने के लिए रविवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-23 11:33 GMT
नयी दिल्ली । राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना विषाणु के फैलाव के मद्देनज़र सदन का सत्र जारी रखने के मामले पर चर्चा करने के लिए रविवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई।
राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि यह बैठक सुबह 10:30 बजे होगी और इसमें सदन का सत्र जारी रखने पर विचार विमर्श किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना विषाणु को देखते हुए दिल्ली में पूर्ण बंदी की घोषणा कर दी गई है।
कई विपक्षी दलों ने संसद का सत्र स्थगित करने की मांग की है। शिवसेना ने सत्र में भाग नहीं लेने की घोषणा कर दी है।