वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही की स्थगित

 कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी के एक बयान से खिन्न राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिए स्थगित;

Update: 2018-03-16 11:57 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी के एक बयान से खिन्न राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी जिससे लगातार दसवें दिन सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका। 

विपक्षी सदस्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में घोटाले, कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन और आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने जैसे मुद्दों पर बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन पांच मार्च से ही हंगामा कर रहे हैं । इसके कारण सदन में पिछले नौ दिनों से कोई काम काज नहीं हो सका है। 

नायडू ने विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कहा कि हंगामे के कारण पिछले नौ दिनों से सदन में कोई काम काज नहीं हो सका है और वह इससे बहुत दुखी हैं। सदस्य सदन में आते हैं, मिलते हैं, लेकिन कोई कामकाज नहीं हो रहा है। देश के लोग इस बात काे देख रहे हैं और वे इससे खिन्न हैं। 
 

Tags:    

Similar News