वेंकैया ने कोविंद को दी बधाई

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके गरिमापूर्ण आचरण से राष्ट्रपति पद की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।;

Update: 2020-07-25 17:10 GMT

नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके गरिमापूर्ण आचरण से राष्ट्रपति पद की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।

श्री नायडू ने कहा, " देश के राष्ट्रपति के रूप में सर्वोच्च प्रतिष्ठित पद पर श्री रामनाथ कोविंद जी को आज तीन वर्ष हुए। उनके व्यक्तित्व की सौम्यता, उदारता तथा हृदयस्पर्शी आत्मीयता सहज ही अपनत्व का भाव जगाती है। आपने इस गरिमामय पद की प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि की है। "

उपराष्ट्रपति ने कहा, "विगत तीन वर्षों में मुझे आपके साथ राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करने का सुयोग मिला है।इस अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।"

 

Full View

Tags:    

Similar News