आरोपों पर वेंकैया नायडू के जवाब से कई सवाल उठे : कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम.वेंकैया नायडू ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर जो सफाई दी है, वह 'और सवाल खड़े करता है;

Update: 2017-07-26 23:03 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम.वेंकैया नायडू ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर जो सफाई दी है, वह 'और सवाल खड़े करता है।' साथ ही कांग्रेस ने उनसे तथा भाजपा से उनके जवाब की मांग की। राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भ्रष्टाचार व कदाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करने की बात को बार-बार दोहराने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह चुप्पी साधे हुए हैं।

कांग्रेस ने सोमवार को नायडू पर चार आरोप लगाए, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने खारिज करते हुए उन्हें 'पूरी तरह बेबुनियाद तथा राजनीति से प्रेरित' बताया और इन्हें विपक्षी पार्टियों की 'हताशा' व 'राजनीतिक दिवालियापन' का स्पष्ट सबूत करार दिया। साथ ही उन्होंने आरोपों का स्पष्ट खंडन किया।

कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम.वेंकैया नायडू से उनकी बेटी के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को 2.46 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास शुल्क हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण को अदा करने से मिली छूट पर सवाल खड़े किए।

दूसरा सवाल हर्ष टोयोटा (नायडू के बेटे हर्षवर्धन नायडू के पास मालिकाना हक) द्वारा बिना किसी निविदा के तेलंगाना सरकार को वाहनों की आपूर्ति से संबंधित है। इसके अलावा, उनसे आंध्र प्रदेश में उस 4.95 एकड़ जमीन की खरीदारी को लेकर भी सवाल पूछा गया है, जो गरीबों व निराश्रितों के लिए आरक्षित थी।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान में कहा, "कम से कम 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। हमेशा की तरह प्रधानमंत्री तथा भाजपा अध्यक्ष चुप्पी साधे हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "भाजपा के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तथा उनके बचाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा दिया गया जवाब, जवाब के बजाय कई सवाल खड़े करता है।"

कांग्रेस ने कहा, "तेलंगाना सरकार तथा नायडू ने स्वीकार किया है कि उनकी बेटी दीपा वेंकट के 'स्वर्ण भारत ट्रस्ट' को 2,46,00,000 रुपये का विकास शुल्क हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण को अदा करने से छूट प्रदान की गई।"

पार्टी ने कहा, "नायडू से इस एकतरफा ऋण माफी को न्यायोचित साबित करने की मांग की गई है तथा 16 और ट्रस्टों को छूट प्रदान की गई।"

सुरजेवाला ने कहा, "तथ्य यह नहीं है कि 'स्वर्ण भारत ट्रस्ट' को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 के तहत नोटिस जारी किया गया था। एक ट्रस्ट जिसपर एफसीआरए के तहत कार्रवाई हो रही है, क्या उसे सार्वजनिक शुल्क से छूट प्रदान करना उचित है?"

कांग्रेस नेता ने कहा, "हर्ष टोयोटा द्वारा जहां तक तेलंगाना सरकार को वाहनों की आपूर्ति का मामला है, तो यह बिना किसी निविदा के किया गया। राज्य सरकार ने सीधे हर्ष टोयोटा से 350 टोयोटा वाहनों की खरीद की।"

प्रवक्ता ने कहा, "तथ्य यह नहीं है कि सर्वोच्च न्यायालय ने जमीन का आवंटन रद्द कर दिया।"

सुरजेवाला ने कहा, "नायडू ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश में गरीबों व निराश्रितों के लिए आरक्षित जमीन ली। बात यह नहीं है कि उन्हें जमीन वापस करने पर मजबूर किया गया, क्योंकि उसे अवैध तौर पर लिया गया था। क्या इससे वह दोषमुक्त हो जाएंगे?"

Tags:    

Similar News