वेनेजुएला सरकार कराए ‘स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव’:  डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला सरकार से ‘स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव’ कराने की अपील की है;

Update: 2018-05-22 11:00 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला सरकार से ‘स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव’ कराने की अपील की है। 

ट्रम्प ने कल एक बयान में कहा, “हम मदुरो सरकार से लोकतंत्र को बहाल करने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने, सभी राजनीतिक कैदियों को तत्काल तथा बिना शर्त छोड़ने, वेनेज़ुएला लोगों के दमन और आर्थिक वंचितता को समाप्त करने की अपील करते हैं।”

इससे पहले अमेरिका ने निकोलस मादुरो के वेनेजुएला के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने की निंदा करते हुए उस पर नये प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। 

Tags:    

Similar News