वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

बिहार में गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है

Update: 2019-10-03 00:14 GMT

गया। बिहार में गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि चंदौती थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के समीप कटारी हिल रोड पर कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित कर उक्त इलाके में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी अंकित कुमार, पुनीत तिवारी, राजीव रोशन, रंजीत कुमार को गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर चोरी के पांच मोटरसाइकिल, तीन पहिया और मोटरसाइकिल के दो इंजन को बरामद किया गया है।

वहीं, सोमवार को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र केअतिव्यस्तम टिकारी रोड के फिनो पेमेंट बैंक के सीएसओ सरोज कुमार से 13 लाख 65 हजार रुपये लूट मामले की जांच कर रही विशेष टीम ने अनुसंधान के क्रम में मिल साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध कुंदन कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान 13 लाख 65 हजार रुपये बरामद कर लिये गये। हालांकि, पूरे मामले में सरोज कुमार की भी संलिप्तता उजागर होने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News