मिर्जापुर में वाहन पलटा,दो मरे,तीन घायल

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के पलटने से उसमें सवार एक बालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये;

Update: 2020-05-16 09:25 GMT

मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के पलटने से उसमें सवार एक बालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि सोनभद्र जिले में कर्मा क्षेत्र के सरंगा गांव निवासी अनवर हुसैन अपने परिवार के साथ पिकप से पडरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे कि बरकछा पहाड़ी पर स्थित खडंजा के पास शुक्रवार देर रात पिकप असंतुलित हो कर पलट गयी।

इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने राशिद (50) और साहिल (10) को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि चालक अलाउद्दीन समेत पांच अन्य को मामूली चोट आयी है जिन्हे उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया।


Full View

Tags:    

Similar News