पिथौरागढ़ में वाहन गहरी खाई में गिरा, दो मरे

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले की कनालीछीना तहसील में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया।;

Update: 2020-05-09 12:38 GMT

हल्द्वानी । उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले की कनालीछीना तहसील में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें वाहन चालक समेत दो की मौत हो गयी।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने शनिवार को बताया कि कनालीछीना तहसील में शुक्रवार शाम सात बजे गोवर्सा की ओर जा रही एक कार कनालीछीना से लगभग दो किलोमीटर दूर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पंकज जोशी (40) और रघुवर दत्त जोशी (58) के रूप में हुई है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग,थाना कनालीछीना से पुलिस टीम,राजस्व पुलिस टीम तथा 108 एम्बुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया था। जिसमें बाद शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार दोनों ही मृतक कनालीछीना तहसील में चौकी गांव के रहने वाले थे।


Full View

Tags:    

Similar News