'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होगी

निर्देशक शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' अब एक जून को रिलीज होगी;

Update: 2018-01-13 12:28 GMT

मुंबई। निर्देशक शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' अब एक जून को रिलीज होगी। 

करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म पहले 18 मई को रिलीज होने वाली थी। 

सोनम ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए फिल्म की रिलीज की नई तारीख की घोषणा की। 

A wedding to remember and a date that's unforgettable!
Block your calendars for Veere Di Wedding on 1st June 2018. RSVP nowww! :) https://t.co/SfncHujVJm

— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) January 12, 2018


 

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "आप सभी इस मौसम की सबसे बड़ी शादी में सादर आमंत्रित हैं। एक जून 'वीरे दी वेडिंग' के लिए निर्धारित रखें।"

You are all cordially invited to the wedding of the season! 💃🏼
Save The Date for #VeereDiWedding on the 1st June https://t.co/SfncHujVJm

— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) January 12, 2018


 

निर्माता एकता कपूर ने कहा कि फिल्म उनके भतीजे लक्ष्य के जन्मदिन पर रिलीज होगी। लक्ष्य अभिनेता तुषार कपूर के बेटे हैं। जून 2016 में उनका जन्म आईवीएफ व सरोगेसी के जरिए हुआ था। 

एकता ने ट्वीट किया, "1 जून एक बड़ा दिन है। 'वीरे दी वेडिंग' मेरे लक्ष्य के जन्मदिन पर आ रही है। अब शादी और जन्मदिन पर आप सबको निमंत्रण है।"

1 June is one big day!!!! Veere di wedding arrives on my lakkshya ‘s bday!!!! Ab shaadi aur bday pe aap sab ko nimantran hai

— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 12, 2018


 

हास्य व रोमांस से भरपूर इस फिल्म की सह-निर्माता सोनम कपूर की बहन रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी हैं। 
 

Tags:    

Similar News