वसुंधरा राजे ने जन आवास योजना की ऑनलाईन शुरूआत की
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज यहां मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जोधपुर विकास प्राधिकरण की चार आवासीय योजनाआें के ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत की।;
जोधपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज यहां मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जोधपुर विकास प्राधिकरण की चार आवासीय योजनाआें के ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत की।
इस योजना के तहत जोधपुर के लोरड़ी पंडित जी, चौखा, तनावड़ा एवं बड़ली में आवासीय योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। राजे ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के ’एक्शन जोधपुर मोबाइल एप’ को भी लॉन्च किया।
इस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को माेबाइल नंम्बर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान, योजना के तहत निकलने वाली लॉटरी एवं अलॉटमेंट के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री पीपी चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण चेयरमैन डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़,आयुक्त के सी मीना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।