कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नवजोत कौर को वसुंधरा राजे ने दी बधाई

 राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नवजोत कौर को बधायी दी है;

Update: 2018-03-03 14:43 GMT

जयपुर।  राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नवजोत कौर को बधायी दी है।

Congratulate #NavjotKaur on winning gold and @SakshiMalik on winning bronze at the #AsianWrestlingChampionship. A historic win and proud moment for #India. #IndiaRising

— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2018


 

उल्लेखनीय है कि नवजोत कौर किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के चौथे दिन महिलाओं के 65 किलोग्राम वर्ग में फाइनल मुकाबला जीतकर एशिया में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गयीं हैं।

Tags:    

Similar News