डांस नंबर पर थिरकते नजर आयेंगे वरुण धवन
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म में डांस नंबर पर थिरकते नजर आयेंगे।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-04 18:11 GMT
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म में डांस नंबर पर थिरकते नजर आयेंगे। वरुण धवन इन दिनों करण जौहर की फ़िल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं।
फ़िल्म में तम्मा तम्मा गाने को रिवाइव किया गया है। चर्चा है कि फ़िल्म में इसके अलावा एक और आइटम सांग होगा, जिस पर वह थिरकते दिखाई देंगे। यह गाना म्यूज़िक कंपोजर तनिष्क बागची ने कम्पोज भी किया है।
तनिष्क ने बताया तम्मा तम्मा के अलावा भी फ़िल्म में एक डांस नम्बर है और वरुण धवन की ही ख्वाहिश थी कि एक गाना और ऐसा रखा जाये क्योंकि फ़िल्म यूथ बेस्ड है।
वरुण और करण ने इस बारे में बातचीत करके ये निर्णय लिया। यह गाना वरुण की फरमाइश पर ही शामिल किया गया है और वरुण को यह तम्मा तम्मा से भी अधिक पसंद आया है।