बदलापुर-2 में काम करने जा रहे हैं वरुण धवन
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन अपनी सुपरहिट फिल्म बदलापुर के दूसरे पार्ट में काम करने जा रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-29 12:52 GMT
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन अपनी सुपरहिट फिल्म बदलापुर के दूसरे पार्ट में काम करने जा रहे हैं।
वरूण धवन की फिल्म बदलापुर का दूसरा भाग बनाया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। बदलापुर के निर्देशक श्रीराम राघवन ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। यह फिल्म बदलापुर की सीक्वल नही होगी।इसे फिल्म के दूसरे भाग की तरह ट्रीट किया जायेगा। फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी पहले भाग से आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि नए सिरे से शुरू होगी। फिल्म के शुरू होने की घोषणा भी अगले साल ही की जायेगी। बदलापुर में वरुण धवन के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी ने काम किया था।