वरुण धवन रविवार सुबह डॉगी संग आए नजर
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने रविवार सुबह अपने खास दोस्त के साथ समय बिताया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-13 16:38 GMT
मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने रविवार सुबह अपने खास दोस्त के साथ समय बिताया। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर बुमरेंग वीडियो साझा किया, जिसमें वह बीच में अपने डॉगी के साथ दिखाई दे रहे हैं। बुमरेंग में वरुण अपने डॉग से हैंडशेक करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "यू हैड मी एट हैलो। "
वरुण धवन ने शनिवार को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी।
अपने पोस्ट के कैप्शन में वरुण लिखते हैं, "जब तक तुम मेरे साथ हो, मुझे कोई डर नहीं।"
आने वाले समय में वरुण फिल्म 'कुली नंबर वन' में सारा अली खान संग नजर आने वाले हैं, जिसके निर्देशक उनके पिता डेविड धवन हैं। यह साल 1995 में इसी नाम से आई हिट फिल्म की रीमेक है।