कोविंद, मोदी समेत विभिन्न हस्तियों ने लता के जन्मदिन पर दी बधाई

राष्ट्रपति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रकाश जावड़ेकर तथा कई हस्तियों ने शनिवार को ‘स्वर कोकिला’ के नाम से मशहूर लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन के मौके पर को बधाई दी;

Update: 2019-09-29 00:38 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा कई हस्तियों ने शनिवार को ‘स्वर कोकिला’ के नाम से मशहूर लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन के मौके पर को बधाई दी।

श्री कोविंद ने कहा, “लता मंगेशकर जी को उनके 90 वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि ईश्वर आपको स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त बनाए रखें।”

श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “ मैं लता दीदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

श्री जावड़ेकर ने ट्वीट किया , “ भारत की स्वर्णिम आवाज, गानसम्राज्ञी और हम सबकी प्रिय भारतरत्न लता मंगेशकर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। लता दीदी के मधुर और आत्मीय स्वरों ने हम सभी को इस तनावपूर्ण जीवन में आनंद के क्षण दिए हैं। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा,“ लता जी के सुरों के बिना संगीत पूरा नहीं होता। लता जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ” श्री बच्चन ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसे पेश करते हुए उन्होंने कहा, “ लता मंगेशकर के 90 जन्मदिन पर मेरे कुछ शब्द , मेरी कुछ भावनाएं आदर सहित।”

क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है। श्री तेंदुलकर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और एक पुराने संस्मरण भी सुना रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News