वाराणसी में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, लाखों ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में सावन के प्रथम आज दिन भगवान शिव की अराधना के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा

Update: 2019-07-22 12:50 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में सावन के प्रथम आज दिन भगवान शिव की अराधना के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर समेत तमाम शिवालयों में बड़ी संख्या में देश-विदेश से आये श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन-पूजन कर रहे हैं। 

अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में भोर चार बजे मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन का सिसिला शुरु हो गया। ब्रह्ममूहुर्त में पूजा के लिए रविवार शाम से ही हजारों भक्त कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सुबह में गोदौलिया, मैदागिन और दशाश्वमेध घाट से मंदिर जाने के तमाम प्रमुख रास्तों पर दो से तीन किलोमीटर लंबी कतारें दिखीं। रविवार रात में कतारों में घंटों खड़े सैंकड़ों भक्त बैरिकेडिंग के बीच ही सोये नजर आये। कतारें देर शाम तक बनी रहने की संभावना है।

दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के बाद कांवड़िये पवित्र जल लेकर मंदिर की रुख कर रहे हैं। भगवान शिव की नगरी उनके जयकारे से गूंज रही है। चारों तरफ कांपड़िये नजर आ रहे हैं। हाथों में जल लिये ‘बंम-बंम भोले, हर-हर महादेव, शिव-शिव’ के जयकारे लगाते हुए लोग मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। शिव को प्रसन्न करने की कोशिश में कांवड़िये धार्मिक गीतों पर नृत्य कर रहे हैं। भगवान संभावित लाखों लोगों की भीड़ के मद्देजनर समुचित बैरिकडिंग की गई है और सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं। विभिन्न स्वयंसेवी एवं धार्मिक संगठनों के अलावा कई जगहों पर स्कॉउट एवं गाइड के स्वंयसेवी कांवड़ियों की मदद कर रहे हैं। 

बिहार के दरभंगा से आये सुमित कुमार, देवानंद झा और रामसेवक ने बताया वह रविवार रात करीब 11 बजे से ही कतारों खड़े हैं। झारखंड के विनोद शर्मा और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आये कमलेश दूबे ने बताया कि वे रविवार शाम करीब सात बजे से ही कतरों में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल के सुधीर रंजन और चौबीस परगना के शिवशंकर राय ने बताया कि वह प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए गत शुक्रवार को यहां आ गये थे। सुबह में गंगा स्नान के बाद वह बाबा का जलाभिषेक कर पूजा करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News