प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में नामांकन दाखिल किया
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया;
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ प्रस्तावक रामशंकर पटेल, नंदिता शास्त्री, डोमराजा परिवार के जगदीश चिढ़ती भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन करते हुए। #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/bly1mccDYl
LIVE: PM Modi files his nomination for Varanasi. #DeshModiKeSaath https://t.co/s8OpudaCsr
राजग की एकजुटता दिखाने के लिए सभी नेता मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान, नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
PM Modi files his nomination for Varanasi. #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/645ouFCb12
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, पीयूष गोयल, पनीर ओ सेल्वम, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद राजग नेताओं ने मोदी का स्वागत किया।