वाराणसी पुलिस ने किया 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार को कैंट क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 लाख रुपये का कच्चा सोना बरामद किया;

Update: 2019-10-25 23:15 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार को कैंट क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 लाख रुपये का कच्चा सोना बरामद किया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंट थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर कैंट स्टेशन के 09 नम्बर प्लेट फार्म पर घेराबंदी कर इनामी फरार अपराधी रूपेश सेठ को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे एवं निशादेही पर एक देशी पिस्टल 32 बोर मय कारतूसअ और लगभग 32 लाख का कच्चा सोना बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मूल रुप से असल निवासी यह अपराधी वाराणसी के आदमपुर इलाके के कोनिया में रहता है। यह बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध वाराणसी के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 46 अभियोग पंजीकृत हैं। इसकी गिरफ्तारी पर जोन स्तर से 50 हजार का पुरस्कार घोषित था।

पूछताछ पर गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बिहार, आसाम और वाराणसी, भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर आदि जिलो में लूट, हत्या आदि की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार बदमाश को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News