वाराणसी: शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में आज महाशिवरात्रि पर्व पर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में आज महाशिवरात्रि पर्व पर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा और चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच देशी-विदेशी श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद बाबा भोले का जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया।
काशी विश्वनाथ मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक दशाश्वमेध, शीतला एवं असि घाट के अलावा कई गंगा घाटों पर तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। हजारों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित कई शिवालयों के बाहर कतारों में खड़े “हर-हर महादेव” का जयकारे लगाते हुए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अतिविशिष्ट (वीआईपी) एवं श्रेणीबद्ध सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के दर्शन के लिए रात में दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वे रात आठ से 10 बजे के दौरान बाबा का दर्शन-पूजन कर सकते हैं। उनके लिए बांस फाटक प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में आने-जाने की व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज ने आज यहां बताया कि शिवालयों एवं गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। शहरी इलाके में भारी वाहनों की अवाजाही 14 फरवरी की रात नौ बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।
मंदिरों एवं घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किये गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर भक्तों के आने-जाने के रास्तों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गए। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से सुरक्षा निगरानी की जा रही है। घाटों पर विशेष तौर से गोताखोरों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं।