वाराणसी: डीरेका कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

 उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके के डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) परिसर में यहां के एक कर्मचारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2018-01-24 15:59 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके के डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) परिसर में यहां के एक कर्मचारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अपने सहकर्मी की हत्या के खिलाफ कर्मचारियों ने आज मृतक के शव के साथ यहां धरना-प्रदर्शन कर बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मुकेश नामक कर्मचारी पर उसके आवास के पास कल देर रात कई राउंड फायरिंग की थी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में तत्काल उसे डीरेका अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मुकेश डीरेका में फिटर का काम करता था और इसी परिसर में सरकारी आवास में रहता था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0 के0 भारद्वाज ने बताया कि मृतक का नाम मुकेश है और वह डीरेका परिसर में रहता था। घटनास्थल के आसपास स्थापित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल से भी मदद ली जा रही है। उम्मीद है कि हत्या की गुत्थी शीघ्र सुलझा ली जाएगी।

Tags:    

Similar News